NX Student Edition free download for Windows
दोस्तों अगर आप एक Student हो और आप NX Student Edition free download करना चाहते हैं, तो उसके लिए इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ें। यहां पर हम आपको बताने वाले हैं कि आप किस तरह से Siemens Nx unigraphics का NX Student Version free Download कर सकते हैं।
तो सबसे पहले जान लेते हैं कि-
Siemens Nx CAD क्या है?
Siemens Nx CAD एक 3D मॉडलिंग एंड डिजाइनिंग Software है, जिसकी मदद से आप Surface Modeling,Wire frame मॉडलिंग, Solid-सॉलि़ड मॉडलिंग और डिजाइनिंग कर सकते हैं।
इसमें आपको CNC Programming के लिए ऑप्शन भी उपलब्ध हो जाते हैं। जिससे आप 2 से 5 एक्सिस Nc मशीन पर भी प्रोग्रामिंग कर सकते हैं।
इसमें आपको 3D Printing का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आप कोई भी 3D ऑब्जेक्ट प्रिंट कर सकते हैं। Siemens Nx CAD Whole the world इस्तेमाल होने वाला Software है, इससे मैकेनिकल की Field में यूज़ किया जाता है।
आज इसका उपयोग बहुत बड़े क्षेत्र में किया जाता है। इसकी help से बड़ी-बड़ी कंपनियां बड़े पार्ट की असेंबल और डिजाइनिंग करने के लिए यूज करती हैं।
इस सॉफ्टवेयर (Software) में आपको CAD, CAM और CNC प्रोग्रामिंग को भी यूज करने के ऑप्शन मिल जाते हैं।
जिससे आप कोई भी Part और डिजाइन को आसानी से बना सकते हैं. इस सॉफ्टवेयर पर इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन के लिए इस्तेमाल करने से पहले टेस्ट भी कर सकते हैं।
Siemens Nx student version free download
NX Student Edition free download करने के लिए-
- सबसे पहले आपको नीचे दिए गए वेबसाइट Siemens Official Website पर जाना है।
- उसके बाद आपको इस वेबसाइट पर साइन अप करना है।
- अगर आपने पहले से ही कोई अकाउंट बनाया हुआ है तो आप वहां से लॉगिन कर सकते हैं।
- अगर आपने कोई अकाउंट नहीं बनाया है तो आप चाहे तो यहां पर Google से या linkedin से directly साइन अप कर सकते हैं।
- अपने जीमेल आईडी से साइन अप करने के बाद आपको अपने ईमेल आईडी को वेरीफाई करना होता है।
- उसके बाद फिर आप जैसे ही इसे ओपन करेंगे नीचे आपको इसका वर्जन Select करना पड़ेगा।
- उसके बाद जो भी लेटेस्ट वर्जन है आप उसे check कर लेंगे और नीचे डाउनलोड लिंक पर जैसे ही आप Click करेंगे उसके बाद एडिशनल वर्जन डाउनलोड होना स्टार्ट हो जाएगा।
Thanks for your valuable Response