Auto Insurance Kiya hota hai ! full review
Auto Insurance क्या होता है
What is Auto Insurance?
Auto Insurance अधिकतर राज्यों में करवाना अनिवार्य होता है। ऑटो इंश्योरेंस में किसी मामले में दुर्घटना होने या किसी अन्य कारण से होने वाली क्षति के लिए आपको वित्तीय सुरक्षा प्रदान की जाती है। इसमें होने वाली क्षति कराई गई इंश्योरेंस पॉलिसी के माध्यम से कंपनी द्वारा की जाती है।
इससे बड़े आर्थिक वित्तीय नुकसान होने से आपको सहायता मिल जाती है। जब कोई भी नई चार या दो पहिया वाहन खरीदी जाती है। तो उसके लिए Auto Insurance कराना अनिवार्य होता है।
लेकिन क्या यह इंश्योरेंस का विकल्प काफी है? तो आगे इसमें हम जानेंगे कि कैसे Auto बीमा काम करता है और इसमें किस प्रकार के कवरेज उपलब्ध होते हैं।
पहले ऑटो बीमा की मूलभूत बातों को समझ लेते हैं-
Auto Insurance, बीमा कंपनी और आपके बीच किया हुआ एक अनुबंध होता है। जिसमें किसी प्रकार की दुर्घटनाएं या चोरी होने की स्थिति में आप को वित्तीय नुकसान से बचाने के लिए कंपनी आपसे प्रीमियम के रूप में कुछ भुगतान लेती हैं,और उसके बदले बीमा कंपनी किसी दुर्घटना होने या अन्य किसी कारण से पॉलिसी के अनुसार होने वाले नुकसान में आपको वित्तीय सहायता प्रदान करती हैं।
Read also: What Is Home Equity Line Of Credit और यह कैसे Milta hai?
ऑटो बीमा इन चीजों के लिए कवरेज प्रदान करता है।
Auto insurance provides coverage for these things
- संपत्ति- इसमें आपकी कार के दुर्घटना, चोरी होने या किसी अन्य कारण से होने वाले नुकसान
- दायित्व- संपत्ति के नुकसान होने या शारीरिक चोट के लिए दूसरे के प्रति आपकी कानूनी जिम्मेदारी के लिए
- चिकित्सा- इसमें चोट लगने पर किए गए उपचार लागत, पुनर्वास, कुछ शर्त में खोई हुई मजदूरी और अंतिम संस्कार के लिए
अधिकांश अमेरिका के राज्यों में ऑटो बीमा अनिवार्य होता है और यह अलग-अलग कानून के अनुरूप होता है। ऑटो बीमा कवरेज की राशि (एक law एक्ट पॉलिसी) के अधीन रखी जाती है। ताकि बीमा राशि को आप सटीक जरूरतो और बजट कवरेज के अनुकूल कर सकें।
Auto Insurance पॉलिसी सामान्यता 6 महीने से 1 साल की समय अवधि के लिए बनाई जाती हैं। उसके बाद आप को इसे नवीनीकृत करना पड़ता है। बीमा प्रीमियम का भुगतान न करने पर कंपनियों आप को नोटिस भेज देती हैं।
ऑटो इंश्योरेंस कैसे काम करता है?
How does auto insurance work
लगभग हर राज्य में कार मालिकों को शारीरिक चोट से होने वाली क्षति के लिए प्रतिपूर्ति की आवश्यकता होती है। भले ही यह राशि एक न्यूनतम राशि हो। इसमें आपकी कार चलाते समय चोट लगने, मृत्यु होने या उससे संबंधित लागते शामिल होती हैं।
Read also:-best personal injury lawyer Los Angeles
इसमें आपके कार ड्राइवर द्वारा आपकी कार चलाते समय या किसी अन्य व्यक्ति जो कि आप की सहमति से ड्राइव करता है उसके लिए भी क्षतिपूर्ति की देयता की आवश्यकता हो सकती है।
Read also: Cloudflare क्या होता है? Cloudflare Cdn Wordpress में कैसे Setup करें?
जो दूसरे को उसकी क्षतिपूर्ति करता है। जो कि आप या आप के किसी संचालक द्वारा किसी अन्य कार ड्राइवर या किसी अन्य के कारण संपत्ति के लिए देय होता है।
Acko car insurance मेरा निजी अनुभव
Acko car insurance- आपकी बाइक का बीमा समाप्त हो गया है, और आपने अगर बीमा का नवीनीकरण नहीं कराया, फिर एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई तो आप अपनी बाइक की मरम्मत का इतना बड़ा खर्च कैसे उठाएंगे.यदि आप एक नया बीमा खरीदते हैं, तो क्या आपकी बीमा कंपनी मरम्मत की लागत का भुगतान आप को करेगी.
.आगे बढ़ने से पहले Acko car insurance के बारे में जान लेते है.
Acko car insurance किया है?
What is Acko car insurance?
ACKO एक सामान्य बीमा कंपनी है, जो कि IRDAI से लाइसेंस प्राप्त है। यह कार, बाइक बीमा, स्वास्थ्य बीमा और कोविड-19 स्वास्थ्य बीमा आदि की सर्विस प्रदान करती है। यह ऑनलाइन और स्वचालित प्रक्रिया को अपनाती है। जिससे कि इसके सभी ग्राहकों के दावों को ऑनलाइन निपटाकर एक अच्छा ग्राहक अनुभव प्रदान करती है।
Acko car insurance में Claim कैसे होता है?
कार बीमा पॉलिसी के अंतर्गत दो प्रकार से दावे की प्रक्रिया को किया जा सकता है।
1.कार बीमा कैशलेस के लिए दावे-
इसके अंतर्गत बीमा धारक को किसी कैशलेस नेटवर्क कार गैराज में मरम्मत के लिए किसी प्रकार का कोई अग्रिम भुगतान नहीं करना पड़ता है। कार बीमा कंपनी पॉलिसी धारक की ओर से सभी कार्यशाला के दावों का निपटारा करता है। इसके साथ ही बीमित व्यक्ति के नुकसान को भी पॉलिसी में कवर किया जा सकता है।
2.कार बीमा प्रतिपूर्ति के लिए दावे-
इसके अंतर्गत बीमित व्यक्ति को क्षतिपूर्ति की मरम्मत के लिए भुगतान करना पड़ता है और बाद में कार बीमा कंपनी पॉलिसी के नियम और शर्तों के अनुसार उसकी क्षतिपूर्ति का दावा स्वीकार करती है।
Read also: Auto Insurance Kiya Hota hai! full review
इस प्रकार के बीमा पॉलिसी में कार धारक को कंपनी के नेटवर्क गैराज में मरम्मत कराने की अनिवार्यता नहीं रहती है।उसे किसी भी जगह मरम्मत कराकर उसकी रसीद पॉलिसी प्रदाता कंपनी को जमा करनी पड़ती है।
1.कैशलेस कार बीमा के लिए दावा कैसे करते हैं?
इसके अंतर्गत कैशलेस बीमो का लाभ उठाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना पड़ता है।
- बीमा धारक द्वारा कंपनी को उसके टोल फ्री नंबर या उसकी वेबसाइट के माध्यम से या ईमेल या मोबाइल के माध्यम से या फिर कंपनी की एप्लीकेशन के माध्यम से कॉल करके कैशलेस दावे को पंजीकृत कराना पड़ता है।
- दावे का पंजीकरण कराने के बाद बीमा धारक को पंजीकरण संख्या प्राप्त हो जाती है। जिसकी मदद से भविष्य में कंपनी से संपर्क/संचार किया जा सकता है।
- उसके बाद क्षतिग्रस्त वाहन को कंपनी के किसी नेटवर्क आधारित गैराज में ले जाएं.
- वहां पर सर्वेयर को सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट जमा करें।
- उसके बाद कार बीमा कंपनी आपके दावे की पुष्टि करती है,और अपने दायित्व को निश्चित करती है।
ध्यान देने योग्य बिंदु-
कैशलेस दामों में क्षतिग्रस्त बहन की मरम्मत केवल अधिकृत नेटवर्क गेराज में ही की जाती है और सभी बिलों का भुगतान सीधे कंपनी के द्वारा किया जाता है।
2.कार बीमा प्रतिपूर्ति के लिए दावे कैसे करते हैं?
कार बीमा प्रतिपूर्ति के दावों का लाभ उठाने के लिए नीचे दिए गए चरणों का पालन करें:-
- बीमा धारक द्वारा बीमित कंपनी को उसके किसी भी कंपनी के टोल फ्री नंबर या वेबसाइट के माध्यम से या फिर कंपनी के ऐप के माध्यम से दावे को पंजीकृत कराएं।
- दवा कराने के बाद भी मैं धारक को दावे की पंजीकरण संख्या प्राप्त हो जाती है जिसका उपयोग भविष्य में कंपनी से संपर्क साधने और संचार करने के लिए किया जा सकता है।
- क्षतिग्रस्त वाहन को मरम्मत कराने के लिए किसी भी गैराज में ले जाएं.
- वहां से मरम्मत दी गई राशि की रसीद को लेकर सर्वेक्षक के पास सभी आवश्यक दस्तावेज के साथ जमा करें।
- इसके बाद कार बीमा कंपनी आप के दावों की पुष्टि करती है, और अपने दायित्व का निर्वहन करती है।
- उसके बाद आपकी दावे की प्रक्रिया को आगे स्वीकार करके आपके दावे का निवारण करती है।
ध्यान देने योग्य बिंदु-
कार बीमा प्रतिपूर्ति दावे में क्षतिग्रस्त कार को आप किसी भी गैराज में मरम्मत के लिए ले जा सकते हैं। इसके लिए कंपनी के उपलब्ध नेटवर्क गैराज में ले जाने की आवश्यकता नहीं है।आप को मरम्मत की रसीद का बिल कंपनी को देना होता है।
Thanks for your valuable Response